spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Departmental Action : महिला एवं बाल विकास विभाग के DPO रेणु प्रकाश एकतरफा भारमुक्त…! गजेंद्र सिंह देव को मिला प्रभार

कोरबा, 14 अक्टूबर। Departmental Action : महिला एवं बाल विकास विभाग की गतिविधियों के सुर्खियों में आने और जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश के...

Latest Posts

Rajim Kumbh Kalpa Mela : राजिम कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बना 24 घंटे मुफ्त इलाज का अस्थायी अस्पताल, मिल रही निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधाएँ

Rajim Kumbh Kalpa Mela

राजिम। छत्तीसगढ़ की प्रयाग नगरी में राजिम कुंभ की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में यहां आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के उत्तम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा मेला स्थल में गरियाबंद, रायपुर और धमतरी जिले द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है।

मेला स्थल में 10 बिस्तरों का अस्थायी अस्पताल में 24 घंटे मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। जिससे लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधाएं मिल रही है। साथ ही जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार दवाइयों का भी वितरण किया जा रहा है।

Rajim Kumbh Kalpa Mela

इन अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ और लैब टेक्नीशियन पदस्थ किए गए हैं। अभी यहां सिर्फ मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या दर्ज हुई है, बाकी दूसरी बीमारियों के मरीज यहां अब तक नहीं आए हैं। अस्थायी अस्पताल में पैथोलॉजी लैब की भी व्यवस्था है, जिसमें ब्लड टेस्ट, ईसीजी, बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच की जा रही है।

मेडिकल कैंप में पहुंचने वाले मरीजों को पूरा इलाज मिल रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अस्थायी अस्पताल में पैथोलॉजी लैब सहित ऑक्सीजन सिलेंडर और ईसीजी की व्यवस्था भी की है, ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीज को तत्काल प्राथमिक इलाज दिया जा सके।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.