Agar Malwa Accident
आगर-मालवा। आगर मालवा जिले के सुसनेर में बुधवार सुबह इंदौर कोटा हाईवे पर एक तेज रफ्तार बस पलट गई। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हो गए। हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
READ MORE – Chhattisgarh ED Raid : राजधानी के चावल कारोबारी रफीक मेमन और गरियाबंद में इकबाल मेमन के घर ईडी की दबिश…
मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित किटखेड़ी जोड़ पर बिजली ग्रीड के समीप भीषण आज सुबह 7 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से इंदौर की ओर जा रही बस अनियंत्रित होकर के पलटी खा गई इस दुर्घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए तो वहीं 1 बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जो बस में दब गई थी उसे जेसीबी मशीन बस को सही करने के बाद निकाला गया।
सभी घायलों को स्थानीय प्रशासन की मदद से पुराना बस स्टेण्ड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। करीब 8 से 9 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। चश्मदीदों के मुताबिक बस काफी तेज गति से चल रही थी और घटनास्थल के समीप मोड़ पर ड्रायवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस रॉन्ग साइड एक खेत में बिजली के तारों और रेलिंग तोड़कर पलट गई।
Agar Malwa Accident
हादसे की जानकारी लगते ही सुसनेर एसडीओपी, थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल सुसनेर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी निजी ट्रेवल्स बस दिल्ली से इंदौर की ओर जा रही थी। इसी दौरान इंदौर-कोटा हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि, अबतक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि बस में कितने यात्री सवार थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।