spot_img
Tuesday, October 21, 2025

Big Cyber Fraud : गोपालगंज में ₹1.05 करोड़…सोना‑चांदी और बैंक दस्तावेज़ बरामद…! साइबर ठगी का बड़ा खुलासा

पटना, 21 अक्टूबर। Big Cyber Fraud : बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक...

Latest Posts

Chhattisgarh Weather : अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, तीन दिन बाद मिलेगी राहत

Chhattisgarh Weather

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन के साथ कोहरे को और भी तेज कर दिया है। इसके चलते अगले तीन से पांच दिनों तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते रविवार को राजधानी का तापमान 12.1 डिग्री दर्ज किया गया है। तो वहीं सरगुजा में भी पांच साल का रिकॉर्ड टूट गया है। यहां 2019 में 3.8 डिग्री पारा दर्ज किया गया था। रविवार को पारा 3.7 डिग्री दर्ज किया गया है।

प्रदेश के उत्तरी भाग में कुछ पैकेट में शीतलहर चल रही है। साथ ही साथ उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ पैकेट में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है। सरगुजा संभाग के अनेक जिलों में पाले की स्थिति बन गयी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 17 दिसंबर से प्रदेश में बादल छाए रहने तथा 18 दिसंबर से दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Chhattisgarh Weather

प्रदेश का पारा एक से दो डिग्री और गिरा

प्रदेश में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री तक गिर गया है। अंबिकापुर में अधिकतम 23.6 डिग्री और न्यूनत तापमान 3.7 डिग्री, बीजापुर में अधिकतम पारा 29.2 और न्यूनतम 10.8 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री और न्यूनतम पारा 11.0 डिग्री दर्ज किया गया। दंतेवाड़ा में 28.9 डिग्री, न्यूनतम पारा 9.2 डिग्री, डुमरबहार में अधिकतम 26.9 डिग्री और न्यूनतम 6.3 डिग्री रहा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.