Amit Shah Chhattisgarh Visit
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान शाह नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के साथ ही साथ नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे। साथ ही जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में और सुरक्षा से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेना और सुरक्षा संबंधी अभियानों की समीक्षा करना है। इसके अलावा, वे जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भी शामिल होंगे। गृहमंत्री शाह का यह दौरा राज्य के सुरक्षा, विकास और नक्सल उन्मूलन के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रात करीब 11 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। कल यानी 15 दिसंबर को रायपुर में पुलिस प्रेसिडेंट कलर अवार्ड में शामिल होगें। इसके बाद दोपहर में बस्तर के लिए रवाना होंगे। यहां बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। गृहमंत्री शाह कानून व्यवस्था पर भी बैठक कर सकते हैं।
read more – AAP 3rd List : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तीसरी लिस्ट जारी, देखें पूरी लिस्ट