spot_img
Wednesday, April 30, 2025

Varanasi Dashashvamedha Ghat : वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर युवक से नाम पूछकर की गई मारपीट, सांप्रदायिक सौहार्द पर फिर उठे सवाल

Varanasi Dashashvamedha Ghat वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर सोमवार को गंगा आरती के समय एक युवक से मारपीट का...

Latest Posts

Delhi Assembly Elections : दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे आज एक एक विशाल रैली को करेंगे संबोधित

Delhi Assembly Elections

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे आज देश की राजधानी दिल्ली में एक विशाल रैली में पार्टी के ‘संविधान बचाओ’ नारे को बुलंद करेंगे। इसके साथ ही वह वक्फ संपत्ति संशोधन विधेयक का विरोध करेंगे और पार्टी के पारंपरिक दलित और मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने तथा पिछड़े समूहों को प्रभावित करने के लिए जाति जनगणना की मांग को आगे बढ़ाएंगे।

ऐतिहासिक रामलीला मैदान में होने वाली यह रैली संसद के चालू शीतकालीन सत्र और अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में खोई जमीन हासिल करने के लिए दिल्ली इकाई द्वारा आयोजित राज्यव्यापी न्याय यात्रा के बीच शुरू हो रही है।

दिल्ली के एआईसीसी प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने बताया कि हम विभिन्न सामाजिक समूहों की चिंताओं को उजागर करने जा रहे हैं। जहा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के प्रमुख खड़गे 1 दिसंबर यानि की आज रैली को संबोधित करेंगे, जहां वे संविधान को बचाने की आवश्यकता और जाति जनगणना के लिए दबाव बनाने के बारे में बात करेंगे।

निजामुद्दीन ने कहा कि वह वक्फ संपत्ति कानून और राज्य में आप सरकार और केंद्र स्तर पर एनडीए सरकार दोनों की लापरवाही के कारण शहर के निवासियों को जिस तरह से परेशानी हो रही है, जैसे मुद्दों पर भी बात कर सकते हैं।

read more – Baba Siddiqui Murder Case : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनमोल बिश्नोई ‘वांटेड’ घोषित, 26 गिरफ्तार आरोपियों पर लगा MCOCA

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.