spot_img
Thursday, October 23, 2025

Raipur Crime : रायपुर क्राइम ब्रांच पर गंभीर आरोप…! कारोबारी का दावा- तलाशी के दौरान गाड़ी से चोरी हुए पैसे… कांस्टेबल सस्पेंड

रायपुर/दुर्ग, 22 अक्टूबर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर की क्राइम ब्रांच एक बार फिर विवादों में घिर गई है। धमतरी निवासी और दुर्ग में...

Latest Posts

WhatsApp पर आ रहा है प्रोफाइल फोटो से जुड़ा ये खास फीचर, खत्म होगी यूज़र्स की टेंशन!

WhatsApp पर नए-नए अपडेट के आने से लोगों का काफी सहूलियत हो गई है, इसपर चैटिंग और डेटा सेफ रहे, इसलिए कंपनी कई तरह के सिक्योरिटी फीचर भी देती है. पहले जहां ऐप पर लोगों को View Once वाली फोटो या वीडियो का स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति नहीं थी, वहीं अब जल्द कंपनी प्रोफाइल फोटो के लिए भी ऐसा ही सेफ्टी फीचर लाएगी. आने वाले ऑप्शन को एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.4.25 में देखा गया है जिसे अगले कुछ हफ्तों में इसे सभी के लिए पेश कर दिया जाएगा.

WhatsApp पर आ रहा है प्रोफाइल फोटो से जुड़ा ये खास फीचर
WhatsApp पर आ रहा है प्रोफाइल फोटो से जुड़ा ये खास फीचर

WhatsApp अपने यूज़र्स को परमिशन देता है कि वह जब चाहें, जितनी बार भी चाहें अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल सकते हैं. लेकिन काफी समय से लोगों ने इस पर चिंता जताई है कि सुरक्षा की कमी के कारण अगर कोई उनकी तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करता है तो आराम से ले सकता है, ये एक किसी प्राइवेसी के लिए ठीक नहीं है और इसका उपयोग गलत इरादों के साथ किया जा सकता है. स्क्रीनशॉट लेना किसी व्यक्ति की गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन है और ज्यादातर मामलों में आपको पता भी नहीं चलता कि कोई आपकी तस्वीर के साथ ऐसा करता है.

इसे भी पढ़े – भाई की शादी के लिए बॉस ने नहीं दी छुट्टी, तो शख्स ने दे दिया इस्तीफा, मामला हुआ वायरल

First WhatsApp feature of 2022 rolled out! Will show profile photo in  notifications now | Mobile News

हालांकि, WhatsApp ने यूज़र्स को अलर्ट करने का एक अच्छा तरीका ढूंढ लिया है, और यह तब लागू होगा जब कोई किसी यूजर की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा, कोई अगर प्रोफिल फोटो कैप्चर करने की कोशिश करता है तो उसे पहले एक काली स्क्रीन मिलेगी, और अकाउंट यूज़र को एक मैसेज के साथ नोटिफाई किया जाएगा, जिसमें लिखा होगा, ‘ऐप प्रतिबंधों के कारण स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता.’ ऐसा लगता है कि वॉट्सऐप में यह प्राइवेरी फीचर ऑप्शनल नहीं होगी, जिसका मतलब है कि आप प्राइवेसी सेटिंग्स को मैन्युअल रूप से नहीं बदल सकते है.

WhatsApp Tips: Here's how to hide WhatsApp profile picture from specific  contacts | Technology News | Zee News

बता दें कि WhatsApp इस फीचर को लाने वाला एकमात्र मेटा-स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म नहीं है. इससे पहले फेसबुक ने एक अनोखा प्रोफाइल पिक्चर गार्ड टूल पेश किया था जो दूसरों को फोटो का स्क्रीनशॉट लेने से रोकता है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.