spot_img
Monday, October 20, 2025

Big Accident : भीषण सड़क हादसा…! खाई में गिरी पिकअप…! अस्तंबा देवी यात्रा से लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत

नंदुरबार/महाराष्ट्र, 18 अक्टूबर। Big Accident : महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे...

Latest Posts

Live in murder in surajpur: लिव-इन में रह रही प्रेमिका की हत्या, प्रेमी ने हत्या कर जंगल में दफनाया, 11 महीनें बाद मिला कंकाल  

Live in murder in surajpur

 सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 11 महीने से लापता पंडो जनजाति की युवती का कंकाल सोनगरा के जंगल में मिला है। युवती अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। प्रेमी ने ही अवैध संबंध के शक में युवती की हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया। घटना खड़गवां चौकी क्षेत्र की है।

 आरोपी चंद्रिका पंडो  गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के झिंगादोहर निवासी युवती सीमा पंडो जनवरी 2024 में रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। सीमा कुछ सालों से चंद्रिका पंडो के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। वही सीमा के पिता सोहरलाल पंडो भी करीब 6 महीने पहले लापता हो गए और वापस नहीं लौटे।

Live in murder in surajpur

सीमा 11 महिनों से लापता

सीमा की मां इंद्रमणि पंडो ने बताया की उसकी बेटी का लापता होने की शिकायत पुलिस थाने में की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। इसके बाद सीमा के पिता सोहरलाल पंडो की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में की गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की लेकिन पता नही लगा पाएं।

मृतक महिला का पिता भी 6 महीने से लापता है।

पुलिस ने की सीमा के प्रेमी से पूछताछ

पुलिस ने सीमा के प्रेमी चंद्रिका राजवाड़े से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर चंद्रिका ने बताया कि उसने सीमा पंडो की हत्या कर शव को सोनगरा जंगल में झांपी नाला के पास दफना दिया है।

Live in murder in surajpur

प्रेमी ने हत्या की बात कबूला

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में सोनगरा में कब्र खोदी और सीमा पंडो का कंकाल बरामद किया। पुलिस ने कंकाल को जब्त कर लिया है। जरूरत पड़ने पर कंकाल का डीएनए कराया जाएगा।

CG Big Crime News : सौतेले पिता और सगी मां ने की 4 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या

अवैध संबंध के शक में हत्या

सीमा पंडो के प्रेमी चंद्रिका राजवाड़े ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सीमा के अन्य युवकों से अवैध संबंध था। इसके चलते दोनों के बीच विवाद होता रहता था। इसी के चलते उसने सीमा पंडो की हत्या की प्लान बनाई। उसने सोनगरा के जंगल में चार फीट का गड्ढा खोदा।

Live in murder in surajpur

घटना वाले दिन वह सीमा पंडो को उसके घर से घसीटकर घटनास्थल पर ले गया और उसकी हत्या कर शव को दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.