spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bilaspur-Itwari Express : RPF की सतर्कता से 3.37 करोड़ की तस्करी नाकाम…! सोने-चांदी के ढेर से भरा था बैग

बिलासपुरर, 14 अक्टूबर। Bilaspur-Itwari Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया...

Latest Posts

VIDEO: बिना ड्राइवर 70 किमी तक दौड़ी मालगाड़ी, बड़ी दुर्घटना टली, इंजन चालू कर ड्राइवर उतरा था नीचे!

कठुआ रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहां रुकी एक मालगाड़ी ढलान के कारण बिना ड्राइवर के अचानक पठानकोट की ओर चलने लगी, यह देखकर हड़कंप मच गया है, ट्रेन को होशियारपुर के ऊंची बस्सी के पास रोका गया, रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक घटना सुबह साढ़े सात बजे की है, मालगाड़ी में दो इंजन भी लगे थे.

अपने आप चलने लगी मालगाड़ी

बिना ड्राइवर के ट्रेन चलने की सूचना मिलते ही पूरे फिरोजपुर मंडल ने एक्शन लिया और जम्मू तवी लाइन के स्टेशनों पर इमरजेंसी शायरन भी बजने लगे. आनन फानन एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भी मालगाड़ी के पीछे रवाना किया गया. इसके बाद मालगाड़ी को उच्ची बस्सी में रोका गया, देखने पर पता चला कि ट्रेन का एक इंजन बंद था और दूसरा इंजन चल रहा था.

इसे भी देखे – यात्रियों को असुविधा के लिए खेद! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 34 ट्रेने रद्द, निकलने से पहले देखे रद्द ट्रेनों की सूची

देखे वीडियो- 

 

मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी कठुआ से होशियारपुर के ऊंची बस्सी तक 70 की रफ्तार से ढुलक रही थी, हालांकि बड़ी जद्दोजहद के बाद अधिकारियों ने मालगाड़ी को रोकने में सफलता हासिल की, जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी थी और उसका इंजन चालू था, इसी बीच लोको पायलट इंजन से नीचे उतर गया, इतने में मालगाड़ी बिना लोको पायलट के ही दौड़ने लगी.

अधिकारियों ने इसे पहले मालगाड़ी को पठनकोट में रोकने की कोशिश की लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली, एहतियात के तौर पर पठनकोट रेलवे स्टेशन पर लाइन को क्लीयर किया गया, इसके अलावा पठनकोट को जाने वाली सभी ट्रेनों को रोका गया, मालगाड़ी को मुकेरियां के पास भी रोकने की कोशिश की गई, यहां भी कोई सफलता नहीं मिली, इसके बाद ऊंची बस्सी के पास ट्रेन के रुकने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.