spot_img
Wednesday, April 30, 2025

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA : चारधाम यात्रा की भव्य शुरुआत, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA उत्तरकाशी (उत्तराखंड), अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज से आधिकारिक रूप से चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत हो गई है। इस...

Latest Posts

Violence in Sambhal, Uttar Pradesh: संभल हिंसा में 4 लोगों की मौत, SP समेत 22 पुलिसकर्मी घायल, इंटरनेट बंद, 400 से अधिक लोगों पर FIR

Violence in Sambhal, Uttar Pradesh

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को हुई हिंसा में 4 युवकों की मौत हो गई। इस घटना में एसपी सहित 22 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने सांसद और MLA  के बेटे सहित 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 6 नामजाद और 2500 अज्ञात है।

Sambhal Jama Masjid : यूपी के जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान उग्र भीड़ ने किया जमकर हंगामा, पुलिस ने किया हवाई फायर, आंसू गैस छोड़ी

जानकारी के मुताबिक, संभल तहसील में हुई हिंसा के बाद 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। इसके अलावा, नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया गया है। पिछले 5 दिनों में संभल में बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है।

संभल हिसा में सांसद और MLA का बेटा गिरफ्तार

सोमवार को पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा, पुलिस ने हिंसा से संबंधित 7 अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में 25 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क

एसपी ने बताया की हालात को देखते हुए कल यानी मंगलवार तक इंटरनेट सुविधा बंद करने के आदेश दिया गया है। वही स्कूल आज बंद रहेंगे।

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.