UP By-Election Result 2024
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में लगातार उलटफेर हो रहा है, पहले यहां बीजेपी और रालोद 7 सीटों पर आगे थी, वहीं कुछ देर बाद सपा 4 सीटों पर आगे हो गई है। फिर सपा 3 पर आ गई। अब सिर्फ एक पर आगे है। बता दें कि यूपी के इन 9 सीटों के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है।
यहां सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है। इस उपचुनाव में भाजपा ने 8 और उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ा है। वहीं, सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है। बता दें कि यूपी के सभी 9 सीटों पर 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वहीं उपचुनाव के दौरान कई जगहों से हंगामे की खबरें आई। सपा लगातार भाजपा, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर बेईमानी का आरोप लगाती रही। सपा मुखिया अखिलेश यादव की शिकायत पर चुनाव आयोग ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।
UP By-Election Result 2024
यूपी उपचुनाव के लिए 9 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज शनिवार को मतगणना हो रही है। वहीं रूझानों में यूपी उपचुनाव का पूरा समीकरण बदलता हुआ नजर आ रहा है।
- कटेहरी से बीजेपी आगे
- फूलपुर से बीजेपी आगे
- मझवां से बीजेपी आगे
- गाजियाबाद से बीजेपी आगे
- खैर से बीजेपी आगे
- मीरापुर सीट से जयंत चौधरी की पार्टी RLD आगे
- करहल से समाजवादी पार्टी आगे
- सीसामऊ से समाजवादी पार्टी आगे
- कुंदरकी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
केदारनाथ सीट पर बीजेपी आगे
उत्तराखंड की एक मात्र सीट केदारनाथ पर बीजेपी आगे चल रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस की मनोज रावत को पिछाड़ दिया है।