BILASPUR NEWS
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक लूट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवकों ने भीड़भाड़ वाले सदर बाजार में लूट की घटना को अंजाम दिया। और मौके से तेजी से बाइक चलाते हुए भाग निकले। उक्त घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने शहर भर में नाकेबंदी की।
हालांकि देर रात तक पुलिस लुटेरों को पकड़ नहीं पाई। वहीं घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान करने कोशिश की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक सरकंडा के खमतराई में रहने वाले अवनीश सोनी कोनी स्थित आईटीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर हैं। उनके परिवार में बेटी की शादी है। गुरुवार 20 नवंबर को अवनीश मध्यनगरी चौक स्थित बैंक से तीन लाख 50 हजार रुपये निकालकर सदर बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान की ओर जा रहे थे।
तभी इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने ज्वाइंट डायरेक्टर के हाथ से रुपयों और शादी के कार्ड से भरा थैला छीन लिया। जब तक अवनीश पूरा मामला समझ पाते तब तक बाइक सवार युवक मौके से भाग निकले । जिसके बाद घटना की सुचना अविनाश ने पुलिस को। सुचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच में जुट गए।
READ MORE – Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर जवाबी कार्यवाही देते हुए दागे बैलिस्टिक मिसाइल….