CM Sai met Home Minister Amit Shah
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बुधवार(20 नवंबर) को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नॉर्थ ब्लॉक में मुलाक़ात की। जहां पर उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री दी। वही गृह मंत्री अमित शाह ने इन प्रयासो के लिए सीएम साय की सराहना की साथ ही केंद्र की ओर से हर संभव मदद करने की बात कही।
जानकारी के मुताबिक, सीएम साय ने आज गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में मुलाकात की। इस दौरान साय ने राज्य के नक्सल क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की पूरी जानकारी अमित शाह को दी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कि सीएम साय की सराहना
सीएम ने बताया कि शिक्षा, रोजगार, हेल्थ और सड़क निर्माण को लेकर राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए है। जिसके तहत राज्य में कई सकारात्मक बदलाव भी हुए। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम साय के काम की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि उनको केंद्र की ओर से हर संभव मदद मिलेगी।