Up By Election 2024
अलीगढ़ की खैर विधानसभा क्षेत्र के गांव चमन नगरिया में विद्युत लाइन की चपेट में आकर करंट से दिव्यांग हुए ग्रामीण युवक को सरकार के तरफ से अभी तक कोई सहायता प्रदान नहीं करने पर ग्रामीणों ने उप चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। मौके पर एसडीएम महिमा राजपूत पहुंची और ग्रामीणों को समझाने में जुटीं हुयी है।
दो जगह और चुनाव बहिष्कार
तो वहीं दूसरी ओर खैर में चंडौस के जला कसेरू में भी ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। खबरों के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र में कीचड़ और पानी भरा होने से ग्रामीण नाराज हैं। वहीं ग्रामीणों ने प्रधान पर विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है। इसके बाद जिला प्रशासन की टीम नाराज ग्रामीणों को मनाने के लिए मौके पर पहुंची। तो वहीं सोफा में मतदान का बहिष्कार हुआ है, जो जिला प्रशासन के समझाने पर मतदान शुरू हुआ।
क्या है पूरा मामला
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 33 हजार हाई टेंशन बिजली की लाइन से यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। आगे ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ऊपर गुज़र रही बिजली की 33 हजार हाइट टेंशन लाइन की चपेट में आकर एक 10 वर्षीय बच्चें का एक हाथ और एक पैर कटने के साथ ही गांव के एक व्यक्ति की बिजली के करंट से मौत हो गई। वहीं अन्य लोग भी बिजली की तार की चपेट में आने के कारण करंट से झुलस रहे है।
ऐसे में आये दिन ग्रामीणों के जान का खतरा बना रहता है। जिसके कारण ग्रामीणों ने बिजली के तारो को हटाने की मांग के बावजूद सिर्फ उन्हें आश्वासन ही मिले हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिसके चलते ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक बिजली की दोनों लाइन नहीं हटेगी। तब तक वे मतदान नहीं करेंगे।