spot_img
Saturday, October 18, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

PM Modi In Guyana : 56 साल में गुआना पहुंचने वाले पहले भारतीय बने पीएम मोदी, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

PM Modi In Guyana

जॉर्जटाउन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद अब गुयाना पहुंचे जहां राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने उनको गले लगा कर भव्य स्वागत किया।

read more – Delhi Geeta Colony Fire : दिल्ली में गीता कॉलोनी में आग का तांडव, 4 झुग्गियां जलकर राख

अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और गुयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। वे दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के लिए कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ भी शामिल होंगे। बता दें कि 1968 में इंदिरा गांधी के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है।

PM Modi In Guyana

गौरतलब है कि कैरिकॉम (CARICOM) कैरेबियन देशों का समूह है। पहला भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन 2019 में हुआ था जिसमें भारत ने जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 150 मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता की घोषणा की थी। इस सम्मेलन में 14 कैरेबियन देशों के नेता शामिल होंगे।

इस दौरान राजनीतिक, आर्थिक और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा। कैरिकॉम की सहायक सचिव एलिजाबेथ सोलोमन ने भारत की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि भारत छोटे देशों की आवाज उठाने और लोगों के आपसी संबंध मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है।

बता दें कि गुयाना अपने विशाल तेल और गैस भंडार के लिए दुनिया भर में चर्चित है। यहां 11 बिलियन बैरल से अधिक तेल भंडार है, जो कुवैत के भंडार से तीन गुना अधिक है। भारत अपनी ऊर्जा आपूर्ति को विविधता देने की कोशिश कर रहा है, जिसमे गुयाना अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। गुयाना की लगभग 40% आबादी भारतीय मूल की है।

read more – Jharkhand Election 2nd Phase : झारखंड में आज दूसरे चरण में 528 प्रत्याशी की किस्मत लगी दांव पर, 38 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू….

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.