Maharashtra Assembly Elections
महाराष्ट्र। आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। बता दें कि महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 9.64 करोड़ मतदाता आज विभिन्न दलों के कुल 4136 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं चुनाव मतगणना 23 नवंबर को होना है।
बता दें कि महायुति (भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजीत पवार की NCP) और महाविकास आघाड़ी (MVA) (उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की NCP और कांग्रेस) के बीच कांटे की टक्कर है। जहा एक ओर महायुति गठबंधन सत्ता में बने रहने के लिए की फिर से पूरी कोशिश में लगी है, तो वहीं महाविकास अघाड़ी को भी इस बार अपने चुनाव जीतने की उम्मीद है।
Maharashtra Assembly Elections
महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से भाजपा ने सबसे ज्यादा 149 सीटों के साथ अपने उम्मीदार मैदान में उतारा है। उसके बाद 81 सीटों पर शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और 59 सीटों पर अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं विपक्ष की ओर से कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
शिवसेना (यूबीटी) 95 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 86 दावेदार खड़े किये हैं। इनके अलावा कुछ छोटे दल भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। जैसे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 237 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) 17 सीटों पर मैदान में है।
Maharashtra Assembly Elections
9 करोड़ से ज्यादा मतदाता
महाराष्ट्र में कुल मतदाता की संख्या 96369410 है, जबकि साल 2019 में 89446211 मतदाता थे। इनमें 50022739 पुरुष मतदाता, 46996279 महिला मतदाता और 6101 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 641425 है, जबकि सशस्त्र बलों के सेवा मतदाताओं की संख्या 116170 है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए इस बार 100186 बूथ बनाए गए हैं। 2019 में 96654 पोलिंग सेंटर थे। करीब 6 लाख सरकारी कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी में तैनात किया गया है।
Maharashtra Assembly Elections
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया मतदान
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में मतदान करने के बाद प्रत्येक मतदाताओं को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना एक नागरिक का कर्तव्य है। प्रत्येक नागरिक को यह कर्तव्य निभाना चाहिए। मैं उत्तरांचल में था, लेकिन कल रात अपना वोट डालने के लिए यहां आया। सभी को मतदान करना चाहिए, घरों से निकलें और मतदान करें।
Maharashtra Assembly Elections
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने बारामती में मतदान किया
बारामती में पोलिंग बूथ पर मतदान करने के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार अजीत पवार कहते हैं कि लोकसभा चुनाव में भी हमारे परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे और सभी ने यह देखा है। उम्मीद है कि इस बार बारामती के लोग मुझे विजयी बनाएंगे।