Delhi NCR School Closed due to Pollution
नई दिल्ली। हर साल की तरह इस साल भी अक्टूबर से ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ते ही जा रहा है। जिसके बाद से दिल्ली सरकार ने तत्काल प्रभाव से ग्रैप 4 लागू कर दिया है (GRAP 4 in Delhi NCR)। इसके तहत सभी स्कूलों को बंद करके क्लासेस ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दी गई हैं।
वही अब दिल्ली के बाद अब नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मेरठ जैसे शहरों में भी एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 500 के ऊपर दर्ज किया गया है। जिसके बाद प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए को देखते हुए दिल्ली के आस-पास के जिलों के ज्यादातर अधिकारियों ने वहां के भी स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।
अब दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ व हरियाणा में क्लासेस ऑनलाइन मोड में होंगी। जिला उपायुक्त ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। यह फैसला देर रात आया है। यह फैसला 19 नवंबर 2024 से लागू होकर आगे आदेश तक जारी रहेगा। इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की क्लासेस भी सस्पेंड कर दी गई हैं।
सोमवार रात जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर और ग्रैप -4 लागू होने की वजह से यह निर्णय लिया गया। यह आदेश अग्रिम आदेश तक जारी रहेंगे। ऑफलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी किया गया है।