CG Assembly Winter Session
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बड़ी खबर आई है। मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय की तरफ से इस सत्र का ऐलान कर दिया गया है।
इस बार शीतकालीन सत्र इस बार 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा। खबरों की माने तो इस बार का यह सेशन काफी अहम माना जा रहा है। इस बार यह सत्र पांच दिवसीय तक चलेगा, जिसमें चार बैठकें होगी। बताया जा रहा है,
कि इस दौरान सरकार कुछ अहम विधेयक पास करा सकती है। बता दें कि इस सत्र के दौरान प्रदेश में धान खरीदी, सरकारी नौकरियों में भर्ती, कानून व्यवस्था के मुद्दे उठेंगे। जल्द ही भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने विधायक दलों की बैठक भी सत्र को लेकर करेंगे।