Dehradun accident: देहरादून में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 सिर धड़ से अगल, मारे गए छात्रों का वीडियो आया सामने

Dehradun accident: देहरादून में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 सिर धड़ से अगल, मारे गए छात्रों का वीडियो आया सामने

Dehradun accident

 देहरादून।  उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार के बीते रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही इसी बीच मृतक के हादसे से पहले का वीडियो रहा है। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, देहरादून में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वही एक गंभीर से घायल हो गया। जो अस्पताल में जिंदगी और मौत लड़ाई लड़ रहा है। वही हादसो से पहले इनकी ये वीडियो भी मिली है। जिसमें सभी 7 लोग पार्टी करते हुए नजर आ रहे है। पार्टी के बाद सभी एक इनोवा कार में घुमने के लिए निकलते है। तभी उनकी कार एक ट्रक से टकरा जाती है।

Dehradun accident

सड़कस हादसे में 6 लोगों की मौत

हादसे में मरने वालों की पहचान गुनीत (19), नव्या गोयल (23) और कामाक्षी (20) है। ये तीनों देहरादून के अलग अलग ईलाके के रहने वाले थे।

इनोवा कार ट्रक से टकराई

यह भीषण एक्सीडेंट देहरादून के ओएनजीसी चौक पर करीब डेढ़ बजे के करीब होती है। जिसमें एक इनोवा कार ट्रक से टकरा जाती है और इनोवा के परखच्चे उड़ जाते है। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार में सवार 6 लोगो की ऑन द स्पोट डेथ हो जाती है। जिसमें 3 लड़के और 3 लड़की शामिल है। वही एक छात्र सिध्देश अग्रवाल(25) गंभीर रूप से घायल हो जाता है।

Dehradun accident

क्षत विक्षत स्थिती में पड़ी लाश 

हादसा इतना मंजर इतना भयानक था कि देखने वालों के रोगटें खड़े हो गए। इनोवा कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई थी। सड़को पर लाशें बिछी हुई थी। दो लोगों के सर तो धड़ से अलग हो गया था। सीट पर खून ही खून था। छात्रों की लाश क्षत विक्षत स्थिती में पड़ हुए थे।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हमने शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार की सीसीटीवी फुटेज चेक की है, जिसमें गाड़ी काफी धीरे चल रही है. इसमों ओवर स्पीड वाली खबर गलत है। सिर्फ हादसे वाली जगह कार की स्पीड बढ़ गई। यह जांच का विषय है। पोस्टमार्टम में ड्रिंक और ड्राइव नही आया है। बाकी सिध्देश अग्रवाल के होश में ने के बाद ही कोई जानकरी मिल पाएगी।

 

नेशनल