spot_img
Wednesday, August 13, 2025

Announcement of New Team : भाजपा की नई टीम का ऐलान…यहां देखिए पूरी List

रायपुर, 13 अगस्त। Announcement of New Team : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है। नई टीम...

Latest Posts

Petrol came out from the well in Geedam: छत्तीसगढ़ में कुएं से निकलने लगा पेट्रोल, लोगों ने बाल्टियों से भरकर निकाला, प्रशासन ने इलाके को किया सील

Petrol came out from the well in Geedam

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को एक घर के कुएं से अचानक पेट्रोल निकलने लगा। जब लोगों को इस बात की जानकरी मिली तो पेट्रोल निकालने के लिए भीड़ लग गई। लोग कुएं में बाल्टी से पेट्रोल निकालने लगे। वही इस मामले की सूचना मिलने पर प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया। पूरा मामला गीदम का है।

जानकारी के मुताबिक, 13 नवंबर की शाम को एक घर के कुएं से पेट्रोल निकलने  की सूचना मिली। प्रशासन को इस बारे में जानकारी मिलने के बाद तुरंत जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि यह पेट्रोल पास स्थित पेट्रोल पंप से लीक होकर लगभग 100 मीटर दूर कुएं में जमा हो रहा था। इसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके को सील कर दिया।

Petrol came out from the well in Geedam

पेट्रोल पंप के मालिक ने कि थी चोरी की शिकायत

दरअसल, गीदम में बाफना पेट्रोल पंप है। वही पंप के मालिक ने कुछ दिन पहले थाने में शिकायत की थी कि, उसका पेट्रोल चोरी हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की लेकिन चोरी की गुत्थी नही सुलझी।

बाफना पेट्रोल पंप से रिसाव

CG Dhan Kharidi : CM साय आज से धान खरीदी की करेंगे शुरुवात, 72 घंटे के भीतर होगा किसानो को भुगतान

कुएं से पेट्रोल निकलने लगा

वही बुधवार 13 नवंबर पेट्रोल पंप के ठीक पीछे वाले वार्ड 12 के भोलू जैन के घर के कुएं से अचानक से पेट्रोल निकलना शुरू हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और कुएं से पेट्रोल निकालने लगे।

Petrol came out from the well in Geedam

पुलिस ने किया इलाके को सील

वही इस मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को लगी तो देर रात मौके पर पहुंची। इस दौरान जांच किया गया तो पाया कि पास वाले पेट्रोल पंप का टैंक फट गया और वह कुएं में जमा हो रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम ने आसपास के इलाके का सील कर दिया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.