Delhi Police’s action against gangsters
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस लॉरेंश बिश्नोई से जुड़े गैंगस्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने देर रात गैंगस्टर्स और उनसे जुड़े बदमाशों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सुत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर लारेंश बिश्नोई, कौशल चौधरी, काला जठेड़ी, हिमांशु भाऊ गैंग, हाशिम बाबा, गोगी गैंग से जुड़े उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई। वही इस दौरान कुछ बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करने से पहले जानकारी इकट्ठा की है। उसके बाद गैंगस्टर्स से जुड़े ठिकानों पर ताबतोड़ कारवाई की है। इस छापेमारी क्राइम ब्रांच स्पेशल सेल, जिले की स्पेशल स्टाफ टीम के साथ लोकल थाने पुलिस भी शामिल थी।