Raipur South Assembly By-Election 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कुल 266 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें 253 जनरल और 13 बूथ सहायक है। इनमें 10 पिंक बूथ, 5 युवा बूथ और 1 दिव्यांग बूथ बनाए गए है। बूथ केंद्रो पर भारी भीड़ लगी हुई है। वही वोटिंग शुरू होने के बाद रायपुर के सड़को पर सुरक्षा की इंतजाम से पुलिस दल दिखाई दे रहे है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज, 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस चुनाव में कुल 30 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां ईवीएम के तहत 532 बैलट यूनिट, 266 कंट्रोल यूनिट और 226 वीवीपीएटी मशीनें लगाई गई हैं। इसके अलावा, रिजर्व में 182 बैलट यूनिट, 112 कंट्रोल यूनिट और 146 वीवीपीएटी मशीनें भी उपलब्ध रखी गई हैं।