Bilaspur SP
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में रविवार को एसपी साहब के वाहन चालक ने सत्यम चौक का सिग्नल तोड़ दिया था, इस घटना को चौक पर लगे ITMS (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के कैमरों ने कैद कर लिया। हालांकि इस वाहन में एसपी रजनेश सिंह खुद मौजूद नहीं थे, फिर भी जब मामला सामने आया तो उन्होंने मिसाल पेश करते हुए ₹2000 का जुर्माना खुद ही भर दिया। इसके साथ ही अपने वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया।
जानिए पूरा मामला-
दरअसल कल दोपहर को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह, एवं बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण एक साथ एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण की गाड़ी से कार्यक्रम में जा रहे थे। उनके कुछ दूर पीछे पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की भी गाड़ी चल रही थी। बिलासपुर एसपी की गाड़ी उनका ड्राइवर चलाते हुए आ रहा था। तभी सत्यम चौक पर कलेक्टर का वाहन क्रॉस होने के बाद सिग्नल रेड हो गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के वाहन चालक ने सिग्नल जंप कर दिया।