Raipur Raipur South Assembly By Election
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दक्षिण उप चुनाव का प्रचार-प्रसार कल शाम को थम गया। अंतिम दिन में भाजपा-कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। सोमवार शाम 6 बजे चुनावी कैंपेन पूरी तरह से समाप्त हो गया। अब इस सीट पर सभी को वोटिंग का इंतजार है।
गौरतलब है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर13 नवंबर को मतदान होना है। बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी के पक्ष में सोमवार को बीजेपी ने एक रोड शो का आयोजन किया था। इस रोड शो की अगुवाई सीएम विष्णुदेव साय ने की। इस रोड शो में बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। अब उम्मीदवार बुधवार सुबह मतदान शुरू होने से पहले घर घर जाकर प्रचार कर सकते हैं।
Raipur Raipur South Assembly By Election
कांग्रेस के नेताओं ने भी झोंकी ताकत
तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने युवा चेहरा आकाश शर्मा रायपुर दक्षिण सीट से अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा हैं। आकाश शर्मा के पक्ष में कांग्रेस लीडर्स ने भी इस चुनावी रण में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट चरणदास महंत और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आकाश शर्मा के लिए प्रचार किया।
कांग्रेस ने अपने प्रचार अभियान के दौरान भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी पर रायपुर सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान निष्क्रिय होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही कांग्रेस ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को भी चुनावी मुद्दा बना कर मतदाता के सामने रखा है। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की इस उपचुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा। जनता और उसमें भी युवा अब काफी समझदार हो गए हैं। युवाओं का समर्थन जिस पार्टी के लिए वोट में तब्दील होगा, उसकी जीत की संभावनाएं ज्यादा होगी।
Raipur Raipur South Assembly By Election
13 नवंबर को किया जाएगा मतदान
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप-निर्वाचन के लिए 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान के लिए 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है।
इस बार 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक लाख 33 हजार 800 पुरुष मतदाता, एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाता और 52 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। इसके लिए निर्वाचन क्षेत्र में 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।