ELEPHANT DEATH IN BALRAMPUR
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के मुरका गांव के जंगल में एक हाथी का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हाथी की मौत करंट लगने से हुई है।
गौरतलब है कि वन विभाग की टीम ने कल इस हाथी को ट्रैक किया था, लेकिन इसके अगले दिन यानि आज ही हाथी का शव खेती में पाया गया हैं। जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है।
ELEPHANT DEATH IN BALRAMPUR
यह पूरा मामला बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल का है। बता दें कि बीते 26 अक्टूबर को रायगढ़ जिले के तमनार रेंज में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन हाथियों की मौत हो गई थी।
इस घटना पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है और मामले में 4 नवंबर को सुनवाई CSPDCL के मैनेजिंग डायरेक्टर और ऊर्जा विभाग के सचिव से जवाब मांगा था। फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है।