Ujjain Mahakal Darshan
उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एक बार फिर से महाकाल के दर्शन के लिए नए नियम बनाये गए है। बात दें की मंदिर में दीपावली के बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए दर्शन वीआईपी व्यवस्था में फेरबदल किया गया है। मंदिर का प्रोटोकाल कार्यालय मानसरोवर से बदलकर महाकाल लोक के कंट्रोल रूम भवन में शिफ्ट किया गया है।
read more – Sharda Sinha Passes Away : पटना में राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार
नई व्यवस्था के तहत प्रोटोकाल से दर्शन करने आने वाले वीआईपी दर्शनार्थी को अब प्रोटोकाल कार्यालय ढूढ़ने में आसानी होगी। यहां से 250 रुपए प्रति व्यक्ति और एफओसी (मुफ्त) दर्शन की पर्ची जारी करने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मंदिर समिति ने फार्म में दान का भी स्वैच्छिक विकल्प दिया है।
Ujjain Mahakal Darshan
बता दें कि दीपावली के बाद से श्री महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। मंदिर सूत्रों के मुताबिक करीब तीन लाख दर्शनार्थी इन दिनों रोज मंदिर में पहुंच रहे हैं। मंदिर समिति ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई बदलाव भी किये हैं। जिसके तहत गणेश मण्डपम् में अब करीब चार-पांच लाइन में दर्शनार्थियों को दर्शन कराये जा रहे हैं।
यहां पर सुरक्षा गार्ड भी बढ़ाये हैं जो कतारें जल्दी चला रहे हैं। इसके अलावा गेट नंबर चार पर शीघ्र दर्शन काउंटर बढ़ाये गये हैं। बेरिकेटिंग में भी बदलाव किये गये हैं। मंदिर समिति का दावा है कि अधिकतम 30 मिनट में दर्शनार्थियों को दर्शन कराये जा रहे हैं।
read more – Chhath Puja Kharna 2024 : महापर्व छठ का आज दूसरा दिन, जानिए खरना के नियम और महत्व