Fire in mekahara hospital
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सरकारी अस्पताल मेकाहारा में मंगलवार दोपहर को आग लग गई। बताया जा रहा है कि जब आग लगी, तब एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। इस दौरान अचानक आग भड़क गई। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने के लिए जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में आग लगने की घटना सामने आ रही है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही अस्पताल में सुरक्षा की कमी होने के कारण मरीजों दूसरे जगह शिफ्ट करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आग लगने के बाद मरीज ऑपरेशन थियेटर में ही पड़ा रहा।
फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची
इस घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग लगने के कारण चारों तरफ धुआं फैला हुआ था। जिसके कारण मरीजो को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। फिलहाल दमकल की तीन गाडि़यां मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है।