CISF Jawan Opened Firing
सिमडेगा। राज्य विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए सिमडेगा में प्रतिनियुक्त नशे में धुत CISF के हेड कांस्टेबल राजेश ने खुलेआम सिमडेगा बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे लोग दहशत में हैं। यह घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है।
गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए CISF की टीम को सिमडेगा में प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रशासन की ओर से उन्हें शहर के अपर्णा होटल में ठहराया गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 9 बजे जवान अपने डीएसपी अनिल के साथ नशे की हालत में होटल अपर्णा पहुंचा और वहां हवाई फायरिंग की।
यह घटना वहा लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद वह एक गाड़ी में बैठकर बस स्टैंड की ओर भाग गया। बस स्टैंड में भी उसने हवाई फायरिंग की। इसके बाद वह शहर के भट्टीटोली पहुंचा जहां उसने दोबारा फायरिंग की।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। वहीं इनके पास से राइफल भी जब्त कर ली गई है। साथ ही 8 खोखे भी बरामद किया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच की जा रही है।