spot_img
Wednesday, October 22, 2025

Raipur Crime : रायपुर क्राइम ब्रांच पर गंभीर आरोप…! कारोबारी का दावा- तलाशी के दौरान गाड़ी से चोरी हुए पैसे… कांस्टेबल सस्पेंड

रायपुर/दुर्ग, 22 अक्टूबर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर की क्राइम ब्रांच एक बार फिर विवादों में घिर गई है। धमतरी निवासी और दुर्ग में...

Latest Posts

PM MODI Rojgar mela: पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओ को बांटे सरकारी ज्वाइनिंग लेटर, इन विभागों में होगी नियुक्ति

PM  MODI Rojgar mela

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज धनतेरस के अवसर पर 29 अक्टूबर को रोजगार मेंले में 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरी के ज्वाइनिंग लेटर बांटे। यह रोजगार मेला देशभर में 40 जगहों पर आयोजित किया गया था। बता दें कि, पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला रोजगार मेला है। पीएम मोदी ने देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए एक नई पहल की शुरूवात की है।

जानकारी के मुताबिक, इस मेले का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था। जिसमें पीएम मोदी ने चुने गए उम्मीदवारों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। पहले रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी। अब तक कुल 13 बार इस मेले का आयोजन हो चुका है, जिससे 8 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिल चुका है।

PM  MODI Rojgar mela

51,000 युवाओं को सरकारी जॉब के लिए ज्वाइनिंग लेटर

पीएम मोदी ने इस मेले को संबोधित करते हुए देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरी के ज्वाइनिंग लेटर देने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि भारत में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी देने की सिलसिला जारी है और भाजपा तथा एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।

‘IGOT’ कर्मयोगी पोर्टल पर बेसिक ट्रेनिंग

बता दें कि, इस रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 40 अलग जगहों पर किया गया था। इसमें राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जैसे विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में भर्ती हुए लोग शामिल थे। नए भर्ती हुए लोगों को ‘IGOT’ कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के जरिए बेसिक ट्रेनिंग लेने का अवसर मिलेगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.