Congress Candidate List
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन फाइनल हो गया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने यूपी-एमपी की सीटों पर समझौता किया है। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 17 सीटें कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए छोड़ी हैं।
कांग्रेस यूपी की जिन 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाएगी उनके संभावित नाम भी सामने आ गए हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही अपने हिस्से में आईं यूपी की 17 सीटों पर नाम फाइनल कर सकती है। मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से कांग्रेस ने एक खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दी है।
Congress Candidate List
कांग्रेस की 17 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम
रायबरेली- प्रियंका गांधी
अमेठी- राहुल गांधी/दीपक सिंह
कानपुर नगर- अजय कपूर
फतेहपुर सीकरी- रामनाथ सिकरवार
बांसगांव-कमल किशोर कमांडो
सहारनपुर- इमरान मसूद
प्रयागराज- संजय तिवारी/अनुग्रह नारायण सिंह
महराजगंज- सुप्रिया श्रीनेत
वाराणसी- राजेश मिश्र/अजय राय
अमरोहा- दानिश अली
झांसी- प्रदीप जैन आदित्य
बुलंदशहर- प्रशांत बाल्मीकि/अम्बरीश गौतम/शिवराम बाल्मीकि
गाजियाबाद- डॉली शर्मा
मथुरा- प्रदीप माथुर
सीतापुर- राकेश राठौर
बाराबंकी- तनुज पुनिया
देवरिया- अजय कुमार लल्लू/अखिलेश प्रताप सिंह
Congress Candidate List
समाजवादी पार्टी ने बदायूं से शिवपाल यादव के साथ ही कैराना से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके साथ ही पार्टी ने महबूब अली और रामअवतार सैनी को अमरोहा, धर्मेंद्र यादव को कन्नौज और आजमगढ़ का प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही बागपत के प्रभारी के लिए मनोज चौधरी के नाम का ऐलान किया है।
सपा ने क्यों माँगा खजुराहो
मप्र के चंबल, बुंदेलखंड और विंध्य का इलाका यूपी से लगा हुआ है। यूपी की सीमा से लगे मप्र के बुंदेलखंड में सपा का प्रभाव रहता है। समाजवादी पार्टी खजुराहो में मप्र का प्रदेश कार्यालय बनाने जा रही है। इसके लिए सपा ने जमीन खरीद ली है। ऐसे में सपा इस सीट पर ओबीसी कैंडिडेट उतारकर कांग्रेस के साथ चुनावी मुकाबले में जीत हासिल करने का प्लान बना रही है।