spot_img
Thursday, August 14, 2025

Announcement of New Team : भाजपा की नई टीम का ऐलान…यहां देखिए पूरी List

रायपुर, 13 अगस्त। Announcement of New Team : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है। नई टीम...

Latest Posts

Gurugram House Caught Fire News : गुरुग्राम में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग, 4 लोगो कि जिन्दा जलने से दर्दनाक मौत

Gurugram House Caught Fire News

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ी अनहोनी की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 10 में शॉर्टसर्किट के कारण एक मकान में आग लग गई। इस घटना में चार लोगों के जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गयी है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में बने मकान में देर रात हुई। दमकल विभाग की टीमों ने आग पर काबू पाकर चारों शवों को बाहर निकाल कर मॉर्चरी में रखवाया। सभी मृतक गारमेंट्स कंपनी में टेलर का काम किया करते थे और ये सभी लोग बिहार के रहने वाले थे।

आग की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

खबरों के मुताबिक गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक के एक मकान में शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे आग लग गई। जिसमे चार लोग इस आग की चपेट में आए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय अमन, 22 वर्षीय साहिल, 27 वर्षीय नूर आलम और 28 वर्षीय मोहम्मद मुश्ताक के तौर पर हुई है।

Gurugram House Caught Fire News

चारों आपस में दोस्त थे। ये सभी बिहार के मोतिहारी जिले में लोखाना के निवासी थे। जो यहां पर किराए के मकान में रहते थे। बताया गया है कि मोहम्मद मुश्ताक और नूर आलम एक गारमेंट फैक्ट्री में टेलर का काम किया करते थे। वहीं साहिल अपने दोस्तों के पास घूमने के लिए 15 दिन पहले ही आया था और अमन 10वीं क्लास का छात्र था।

वहीं एक व्यक्ति शादीशुदा था, जिसकी पत्नी और बच्चे दिवाली पर घर गए थे। वहीं इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है। हालांकि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल आग किस वजह से लगी इसकी भी जांच की जा रही है।

read more – Balrampur News : बलरामपुर में युवक की मौत पर मचा बवाल, ASP के उपर हमला, गुस्साई और बेकाबू भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पुलिसकर्मियों को पीटा

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.