spot_img
Sunday, October 19, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

Anmol Bishnoi : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल पर 10 लाख इनाम का ऐलान, NIA ने चार्जशीट कि दाखिल, जानिए क्या है पूरा मामला…….

Anmol Bishnoi

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में नामित किया है और उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है। बता दें कि 2022 में दर्ज़ दो NIA मामलों में उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल देश के बाहर कनाडा और US में बैठ कर गैंग का संचालन करता है।

read more – Balrampur Violence Update : बलरामपुर मामले में टीआई-आरक्षक सस्पेंड, कांग्रेस ने बनाई जांच समिति……..

बता दें कि 12 अक्टूबर को NCP नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या मामले में और अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर पर हुए हमलों की साजिश में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है। इस मर्डर केस के शूटर्स अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। बता दें कि एनआईए ने ये कार्रवाई तब की है, जब हाल ही में मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाला शूटर अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे।

Anmol Bishnoi

मुंबई क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक 3 संदिग्ध शूटरों ने मर्डर से पहले लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल से बात की थी। ये बात स्नैपचैट के जरिए की गई थी। अनमोल आरोपियों से अमेरिका और कनाडा से कॉन्टैक्ट में था। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन जब्त किए गए थे।

सलमान खान केस में ली जिम्मेदारी

बता दें कि 14 अप्रैल 2024 को सुपर स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की गई थी। फायरिंग को लेकर अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया के जरिए जिम्मेदारी ली थी। साथ ही उसने सलमान के नाम एक लंबा मैसेज भी लिखा था, जिसमें उसने कहा कि उन्हें आखिरी चेतावनी दी जा रही है। इस फायरिंग में मुंबई पुलिस ने अनमोल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) भी जारी कर रखा है।

Anmol Bishnoi

मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है अनमोल

बता दें, अनमोल बिश्नोई पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है। जिसके बाद उसे 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था। वह कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता है। इसी की वजह से वह जांच एजेंसी की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। उसे पिछले साल केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया है।

कौन है अनमोल बिश्नोई

गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू अमेरिका में रहता है। वह वहीं से लॉरेंस के इशारे अपराध को अंजाम देता है। पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल आरोपी है। बीते साल भी उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था। इनमें यह भी कहा गया है कि अनमोल अपने ठिकाने बदलता रहता है। उस पर करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वह जोधपुर की जेल में सजा भी काट चुका है। 2021 में सात अक्टूबर को उसे रिहा किया गया था।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप

read more – Raipur South By-Election 2024 : अब तक 24 प्रत्याशियो ने जमा किये नामांकन, आज नामांकन की आखरी तारीख, किसके सिर सजेगा जीत का ताज?

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.