Salman Khan Blackbuck Case
मुंबई। मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लारेंश बिश्नोई ने सलमान खान को खत्म करने की जिम्मेदारी ली है। इसके बाद पुलिस ने सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। सवाल उठता है कि लारेंश बिश्नोई सलमान को क्यों मारना चाहता है और उनकी बीच क्या दुश्मनी है। आइए, इस मामले को शुरू से समझते हैं।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई के साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लारेंश ने सलमान खान को मारने की धमकी दी है। वहीं, बिश्नोई समाज का आरोप है कि सलमान पर 26 साल पहले काले हिरण की हत्या का मामला दर्ज है। चूंकि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है, वे बार-बार सलमान से इस मामले में माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।