Flight bomb threat
नई दिल्ली। देशों में चलने वाली कई फ्लाइट्स को कई दिनों से लगातार बम की धमकियां मिल रही है। वही इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने धमकियों को लेकर सोशल मीडिया एक्स और मेटा को जमकर फटकार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया के जरिए भारत एयरलाइन को बम से उड़ाने की सैकड़ों धमकियां मिल चुकी हैं। आईटी मंत्रालय ने एक्स के प्रतिनिधियों से सवाल किया है कि वे इन अफवाहों को रोकने के लिए कौन से कदम उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक्स के प्लेटफॉर्म पर कई बार बम होने की झूठी जानकारी फैलाई गई है, जिससे ऐसा लग रहा है कि एक्स अपराधों को उकसा रहा है।
एस भोंदवे की अध्यक्षता में एक वर्चुअल मीटिंग
इस मामले में संयुक्त सचिव संकेट एस भोंदवे की अध्यक्षता में एक वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और मेटा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बता दें कि देश की एयरलाइनों को अब तक 120 बार बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें से मंगलवार को 30 फ्लाइट्स को यह धमकी दी गई थी। सभी धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से आई हैं।
धमकी के कारण यात्रियों में हड़कंप
सरकार ने बताया कि इंटरनेशनल रूट्स पर उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया है। इन धमकियों के चलते कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है।
झूठी धमकियों फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार यात्रियों की सुरक्षा से समझौता किए बिना इस स्थिति को काबू करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि झूठी धमकियों फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों को जल्द ही नो-फ्लाई लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।