Chhattisgarh Congress
रायपुर। छत्तीसगढ़ की एकमात्र सीट रायपुर दक्षिण विधानसभा पर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस भी तैयारियों में जुट गई है। वही आज 20 अक्टूबर को कांग्रेस की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसके बाद उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
तो वही आज AICC में सुबह 10 बजे कांग्रेस की बैठक शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक जिसके बाद पार्टी आज दोपहर को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का नाम जारी करेगी। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के के. सी. वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस से सिंगल नाम मांगे है जिसके चलते देर रात नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के निवास में आवश्यक बैठक आहूत किया गया।
Chhattisgarh Congress
जिसमे पीसीसी चीफ दीपक बैज विशेष रूप से शामिल थे। बता दें कि इस उपचुनाव के लिए टिकट के दौड़ में प्रमोद दुबे, आकाश शर्मा, शानू वोरा का नाम विशेष रूप से चर्चा में बना हुआ है। तो वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि शानू वोरा का नाम दिल्ली की तरफ से आ सकता है।
दक्षिण विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के उमीदवार सुनील सोनी की घोषणा होने के बाद कांग्रेस पार्टी के सुबह या दोपहर तक उमीदवार डिक्लियर करने का दबाव बन पड़ा है। चुनाव समिति की बैठक शाम 4 बजे के बाद दोपहर या शाम तक आलाकामन दक्षिण विधानसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर देगा।
READ MORE – Karwa Chauth 2024 : आज करवाचौथ पर जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय