दंतेवाड़ा – बीजापुर बॉर्डर पर हुआ नक्सली मुठभेड़, जवानो ने नक्सल हेडक्वाटर को किया नष्ट, सर्चिंग जारी

दंतेवाड़ा – बीजापुर बॉर्डर पर हुआ नक्सली मुठभेड़, जवानो ने नक्सल हेडक्वाटर को किया नष्ट, सर्चिंग जारी

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर बुधवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जवानों ने नक्सलियों के कंपनी नंबर-2 के बड़े कैडर्स को घेर लिया था, मुठभेड़ में जवानों ने नक्सल कैंप को ध्वस्त कर दिया है, कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है, दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

मुठभेड़ की सुचना मिलते ही नक्सलियों के हेडक्वाटर्स में अटैक सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सरहदी इलाके पीडिया-हितावर के बीच नक्सलियों ने अपना पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी का हेड क्वार्टर बना रखा है, इस सूचना पर दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया, मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया, कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर है.

इसे भी पढ़े – जन्मदिन विशेष: दादा थे विधायक पोता बना मुख्यमंत्री! आर्थिक संकट से जूझे लेकिन रुके नही.. पढ़िए CM विष्णुदेव साय की कहानी

पुलिस के मुताबिक यहां नक्सलियों के बड़े कैडर मौजूद हैं, दंतेवाड़ा DRG के जवान सर्चिंग पर निकले तो नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के कंपनी नंबर-2 के साथ मुठभेड़ हो गई, नक्सलियों की कंपनी नंबर-2 के कमांडर DVCM वेल्ले टीम के साथ गोलीबारी हुई, करीब एक घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले.

नक्सली मुठभेड़ – फाइल फोटो

अफसरों के अनुसार, करीब 50 से ज्यादा नक्सली मौजूद हैं, इनमें कुछ बड़े कैडर्स के भी शामिल हैं, जिन्हें जवानों ने घेर रखा है, मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है, दंतेवाड़ा के SP गौरव राय ने बताया कि, जवान जब लौटेंगे तब और जानकारी मिल पाएगी.

Breaking News राज्य खबर