spot_img
Friday, October 17, 2025

Live-Puna Margam : जगदलपुर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण…! CM और Deputy CM के समक्ष किया औपचारिक समर्पण…यहां देखें

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। Live-Puna Margam : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे उग्रवाद के खिलाफ राज्य सरकार को एक...

Latest Posts

Farmers Protest Update: किसानों का दिल्ली कूच, केंद्र ने 5वीं मीटिंग के लिए दिया न्योता; शंभू बॉर्डर पर झड़प के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

Farmers Protest Update

नई दिल्ली। दिल्ली कूच को तैयार पंजाब के 14 हजार किसानों और पुलिस के बीच पंजाब-हरियाणा सीमा के शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर से हंगामा मचा है। किसानों ने आज दिल्ली चलो मार्च का ऐलान किया है, जिसके तहत वे आगे बढ़ रहे हैं। इसे लेकर शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं।
किसान 1200 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ राजधानी की तरफ निकलने वाले थे। उधर, खनौरी बॉर्डर से भी किसान हरियाणा में घुसने की कोशिश में हैं। यहां भी 800 ट्रैक्टर इनके साथ हैं।

किसानों ने शंभू बॉर्डर पर निकलने के पहले अरदास की। उधर, सुरक्षा बल शंभू और खनौरी बॉर्डर पर अलर्ट पर हैं। यहां पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है। किसान आगे न बढ़ सकें इसके लिए हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स साउंड कैनन का इस्तेमाल कर सकती है। इसे देखते हुए किसानों को डिस्पोजेबल ईयर प्लग बांटे जा रहे हैं।

Farmers Protest Update

गौर तबल है कि लॉन्ग-रेंज एकॉस्टिक डिवाइस (LRAD) यानि साउंड कैनन एक खास तरह का लाउडस्पीकर होता है। ये काफी दूर तक तेज आवाज पैदा करता है। इसकी डेसिबल क्षमता 160 डीबी तक होती है। जबकि मनुष्यों की सुनने की क्षमता 50-60 डीबी तक होती है। इससे बचने के लिए किसानों ने स्पेशल मास्क और इयर बड्स पहने।

इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से पांचवे दौर की बातचीत के लिए फिर से न्योता भेजा है। अगर किसान बातचीत के लिए तैयार हो जाते हैं, तो यह पांचवीं बैठक होगी। अब तक की सभी बैठकें बेनतीजा रहीं।

आंदोलन का आज 9वां दिन है। अब तक हुई चार बैठकों में सब अलग-अलग वजह से बेनतीजा रही हैं। इधर अब तक आंदोलन में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 2 किसान और 2 पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं।

 

Farmers Protest Update

किसानों की तैयारियां

  • बैरिकेडिंग तोड़ने के लिए JCB-पोकलेन मशीनें लाए।
  • आंसू गैस से बचने के लिए गीली बोरियां और चश्मा पहना।
  • घग्गर नदी में रास्ता बनाने के लिए ट्रॉलियों में मिट्‌टी के बोरे लाए।
  • साउंड कैनन से बचने के लिए ईयर प्लग पहने।
  • आंसू गैस के गोले वाले ड्रोन को गिराने के लिए पतंग लाए।

पुलिस की तैयारी

  • शंभू बॉर्डर पर 7 लेयर बैरिकेडिंग, सीमेंट गार्डर, कंटीली तारें बिछाई।
  • घग्गर नदी में ट्रैक्टर जाने से रोकने को खुदाई की।
  • खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री के 5 हजार जवान तैनात।
  • ड्रोन से आंसू गैस के गोले, रबड़ की गोलियां चलाने का इंतजाम।

Chhattisgarh Loksabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ में लोकसभा से पहले चुनावी शंखनाद करेंगे अमित शाह, बैठक में देंगे चुनावी मंत्र

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.