Haryana Election Result 2024
चंडीगढ़। हरियाणा में बीजेपी ने एक बार फिर से शानदार जीत हासिल की है, जिसने इतिहास रचते हुए 57 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। पार्टी ने 48 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है, जबकि कांग्रेस महज 37 सीटों पर सिमट गई है। वही जाटलैंड की जनता के बीच नायब सिंह सैनी एक नायक के तौर पर उभरे हैं। वही इस ऐतेहासिक जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर सीएम सैनी को बधाई दी।
दरअसल, 8 अक्टूबर को चुनाव आयोग की तरफ से हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है। हरियाणा के 57 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब जनता ने किसी दल को लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का जनाधार दिया है। यह भाजपा की ऐतिहासिक जीत है।
Haryana Election Result 2024
हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक जीत
हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक जीत के पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से फोन पर बात की और सीएम को जीत की बधाई थी। वही सीएम सैनी ऐतिहासिक जीत का श्रेय पीएम मोदी का देते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हरियाणा के प्रति विशेष स्नेह व्यक्त करने के लिए आपका हृदय से आभार।’
BJP की 48 सीटों में जीत
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लगातार तीसरी जीत हैं। 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजों में BJP ने हरियाणा में कुल 48 सीटें जीत ली हैं। वही 2019 में 40 सीटें और 2014 में 47 सीटें जीती थीं। इस चुनाव में BJP ने 22 नई सीटें जीतीं और 26 मौजूदा सीटें भी बचाने में कामयाब रही और सत्ता में आई।
Haryana Election Result 2024
इन पार्टियों ने लड़ा चुनाव
हरियाणा में 90 सीटों पर इस बार 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिसमें मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो, जेजेपी, बसपा और आजाद समाज पार्टी ने चुनाव लड़ा था।