Bilaspur Breaking News
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाली बिलासपुर जिले में कल यानी 27 सितम्बर शुक्रवार को अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय में जोरदार हंगामा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के सदस्यता अभियान को लेकर छात्रों के बीच आपस में विवाद हो गया। छात्रों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि वे आपस में भिड़ गए।
जिसके बाद बीजेपी की सदस्यता अभियान का विरोध करते हुए कुछ छात्र कुलपति के चेंबर के सामने पहुंच गए।
इस विवाद के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झूमाझटकी हुई। इसके बाद पुलिस ने तीन छात्रों को पीटते हुए थाने ले गई। इसकी सूचना पर बड़ी संख्या में छात्र कोनी थाने पहुंच गए। इसके बाद छात्रों को छोड़ने की मांग को लेकर थाने के सामने नारेबाजी की गई। देर शाम तक पकड़े गए छात्रों को छोड़ दिया गया।
Bilaspur Breaking News
दरअसल, यूनिवर्सिटी में AVBP के छात्र नेता बिना रोक टोक सदस्यता अभियान चला रहे हैं, इसी दौरान पदाधिकारी यूटीडी में गए। इस दौरान वहां पर छात्र पढ़ाई कर रहे थे। एबीवीपी के सदस्यता अभियान का वहां पढ़ रहे छात्रों ने विरोध किया। इसके बाद भी एबीवीपी के सदस्य वहां अपना काम कर रहे थे।
इसके बाद भी एबीवीपी के सदस्य वहां अपना काम कर रहे थे। इसका विरोध करते हुए छात्र कुलपति के चेंबर तक पहुंच गए। लेकिन, छात्रों से मिलने के बजाए कुलपति ने पुलिस बुला ली। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही छात्र कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा मचाने लगे। जिसके बाद पुलिसकर्मियों और छात्रों के बीच हुई जमकर झूमाझटकी हुई।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने तीन छात्रों नीरज यादव, सौरभ दुबे और प्रतीक राजपूत को थाने ले आई। वहीं छात्रों ने पुलिस पर धक्कमुक्की करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके बाद यूटीडी के छात्र और एनएसयूआई के कार्यकर्ता थाने पहुंचे जिसके बाद छात्रों को छोड़ा गया। इस घटना के विरोध में शनिवार की दोपहर एक बजे एनएसयूआइ की ओर से विश्वविद्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।