COWS DIED IN BILASPUR
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में 18 गायों को हाइवा से कुचलकर मौत के घाट उतारने वाले हत्यारा को आखिरकार पुलिस ने पकड़ा लिया। बता दें कि दरीघाट-कोरबा बासपास हाइवे के पास बीती रात हाइवा चालक आरोपी अनीश कुमार भारतद्वाज ने गौवंश को रौंद कर उन्हे तड़पता हुआ छोड़कर भाग निकला था।
मस्तूरी पुलिस ने उसे सीपत से गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है आपको बता दे की आरोपी अनीश कुमार एनटीपीसी सीपत के राखड डेम से राखड़ को हाइवा में लोड करके भारत माला प्रोजेक्ट में हो रहे कार्य के लिए छोड़ने जा रहा था इस दौरान चालक ने अपनी हैवानियत का परिचय देते हुए गौ वंशो को मौत के घाट उतार दिया था और मौके से भाग निकला था।
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के कई सीसी टीवी फुटेज खंगाला और अंत में सीपत से आरोपी अनीश को गिरफ्तार कर लिया गया है।