spot_img
Friday, October 17, 2025

Big Blow to Naxalism : 170 नक्सलियों का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण…अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर घोषित हुए नक्सलमुक्त

बीजापुर, 16 अक्टूबर। Big Blow to Naxalism : छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। राज्य के बीजापुर जिले में माओवादी...

Latest Posts

Delhi News CM Atishi: आतिशी का बयान: ‘भरत की तरह मैं दिल्ली संभालूंगी’, भाजपा का जवाब- चापलूसी नहीं, काम करें

Delhi News CM Atishi

नई दिल्ली। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का पद अतिशी ने संभाल लिया हैं लेकिन उन्होनें सीएम की कुर्सी को खाली रखकर बगल में दूसरी चेयर लगाकर बैठ गई। इस पर अतिशी ने कहा जब तक अरविंद केजरीवाल दोबारा सीएम बन जाते, ये कुर्सी यही रहेगी।

अतिशी ने कहा जब तक अरविंद केजरीवाल दोबारा सीएम बन जाते, ये कुर्सी  यही रहेगी।

दरअसल, अतिशी ने  सोमवार की सुबह सीएम ऑपिस पहुंची और औपचारिकता को पूरा किया। इसके बाद सीएम की कुर्सी के बगल में ही दूसरी कुर्सी लगाकर बैठ गई। अतिशी ने कहा – ‘भरत ने राम के खड़ऊ रखकर सिहांसन  संभाला मैं भी उसी तरह सीएम की कुर्सी संभालुंगी।‘ उन्होंने आगे कहा कि ये कुर्सी अरविंद केजरीवाल आते तक यही रहेंगी और इस कुर्सी को भी उनका इंतजार रहेगा।

Delhi News CM Atishi

अतिशी ने सीएम की कुर्सी खाली छोड़ी

सीएम अतिशी ने आगे कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर किचड़ उछालने के लिए कोई कसर नही छोड़ी हैं। उनको जेल में डाला गया। कोर्ट ने भी कहा केजरीवाल के एंजेसी दुर्भीवना के चलते गिरफ्तार किया गया। मुझे भरोसा हैं कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं तो दिल्ली की जनता उन्हें दोबारा जीत दिलाकर वापस सीएम की कुर्सी में बैठाएंगे।

अतिशी ने सीएम की कुर्सी खाली छोड़ी

Tirupati laddu controversy: तिरूपति प्रसाद मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान कहा- ‘मंदिर के पुजारी और धर्माचार्य ही इस मिलावट के जिम्मेंदार..’

BJP नेता ने अतिशी के बयान पर कसा तंज

दिल्ली भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अतिशी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस हरकत से उन्होंने मुख्यमंत्री की पद की गरिमा और जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। उन्होंने इसे चापलूसी की सीधी भाषा करार दिया और सवाल उठाया कि क्या दिल्ली सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री की पद की गरिमा और जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

Delhi News CM Atishi

बता दें कि, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 17 सिंतबर को अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। वही आम आदमी पार्टी के विधायक दल ने केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अतिशी को मुख्यमंत्री के लिए चुना गया।  

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.