Kanpur Railway Track
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को उड़ाने की साजिश की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक आपराधिकतत्वों के द्वारा कानपुर देहात जिले में रेलवे ट्रैक पर छोटा वाला एक गैस सिलेंडर मिला है। हाल में ही कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची गई थी।
इसके लिए रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखा गया था। इसके अलावा रेलवे लाइन के पास पेट्रोल और बारूद भी बरामद किया गया था। हालांकि ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक के बीच में सिलेंडर रखा देख ट्रेन को रोक दिया। जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
Kanpur Railway Track
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लूप लाइन से कानपुर से प्रयागराज की तरफ मालगाड़ी जा रही थी। पुलिस और रेल अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है। इससे पहले पनकी औद्योगिक क्षेत्र के पास साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 20 बोगी ट्रेन की पटरी से नीचे उतर गए थे।
लगभग 1 महीने की भीतर यह तीसरी घटना है। लूप लाइन में पेट्रोमैक्स वाला खाली सिलेंडर रखा हुआ मिला है। प्लेटफार्म से 100 मीटर पहले प्रयागराज जाने की ओर। जीआरपी इंस्पेक्टर समेत रेलवे के अन्य अधिकारी भी पहुंच रहे है। प्रथम दृष्टया इसे शरारत मानकर जीआरपी चल रही है। चूंकि यहां आसपास बस्ती है ऐसे में लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।