kawardha murder case
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह हिंसा मामले में सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कवर्धा के कलेक्टर जन्मजय महोबे और SP अभिषेक पल्लव को हटा दिया हैं। इनकी जगह गोपाल वर्मा को नया कलेक्टर और राजेश अग्रवाल को नए एसपी के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
सीएम साय ने कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि भविष्य में इस तरह की किसी भी प्रकार की घटना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी निर्भय कुमार साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें 30 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया हैं।
kawardha murder case
23 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
इससे पहले सीएम साय ने पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीणों से मारपीट किए जाने की घटना के चलते रेंगाखार थाने के निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक सहित वहां पदस्थ कुल 23 पुलिसकर्मियों को भी हटा दिया हैं।