spot_img
Monday, October 20, 2025

Bollywood Breaking : असरानी का निधन, बॉलीवुड ने खोया हंसी का बादशाह, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। Bollywood Breaking : दिवाली के दिन बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता...

Latest Posts

Fighter Pilot Mohana Singh : मोहना सिंह ने रचा इतिहास, “तेजस” उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनीं

Fighter Pilot Mohana Singh

भारतीय वायुसेना की महिला फाइटर पायलटों में से एक मोहना सिंह ने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस लड़ाकू विमान के स्क्वाड्रन (एक सैन्य इकाई) में शामिल होकर एक नया इतिहास रचा है। वह 18 ‘फ्लाइंग बुलेट्स’ स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट हैं, जो स्वदेशी रूप से निर्मित LCA तेजस लड़ाकू विमान का संचालन करता है। मोहना 8 साल पहले फाइटर स्ट्रीम में शामिल हुईं थीं। ये अवनी चतुर्वेदी और भावना कांत के साथ फाइटर स्ट्रीम में आई थीं।

तीनों पायलट शुरुआती दिनों में वायु सेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों पर उड़ान भरते थे। अब Su-30MKi और LCA तेजस के रेगुलर फ्लीट में शामिल हैं। भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर एयरफोर्स है। इसमें फिलहाल 20 महिला फाइटर पायलट्स हैं। साल 2016 में महिलाओं के लिए वायुसेना ने अपना फाइटर स्ट्रीम खोला था।

Fighter Pilot Mohana Singh

बता दें कि स्क्वाड्रन लीटर मोहना सिंह ने हाल ही में जोधपुर में किए गए अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ में भी भाग लिया था। जहां वह तीनों सेनाओं के तीन उप प्रमुखों की ऐतिहासिक उड़ान का हिस्सा थीं। इसी के साथ अब वह एलसीए तेजस फाइटर जेट में उड़ान के दौरान भारतीय सेना और नौसेना के उप प्रमुखों को निर्देश देती नजर आईं।

तरंग शक्ति एक बहु-चरणीय सैन्य अभ्यास है, जिसमें पहले चरण में फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और यूके ने भाग लिया था। यह अभ्यास तमिलनाडु के सुलूर एयरबेस पर 6 से 14 अगस्त तक आयोजित किया गया था। इस वर्ष दूसरा चरण वायु सेना स्टेशन जोधपुर में 30 अगस्त से 13 सितंबर तक आयोजित किया गया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, श्रीलंका, यूएई, जापान, सिंगापुर और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों ने भाग लिया था।

मोहना सिंह के पिता प्रताप सिंह वायुसेना में वारंट ऑफिसर के तौर पर कार्यरत हैं। वहीं, दादा लाडू राम जाट 1948 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हो गए थे और उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। वे एविएशन रिसर्च सेंटर में भारतीय वायुसेना में फ्लाइट गनी के तौर पर तैनात थे।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.