Congress Lok Sabha Preparation
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर PCC Chie अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को फिर से प्रदेश का दौरा शुरूकर दिया है।
वो आज बालौदाबाज़ार और महासमुंद के दौरे पर रहेंगे हैं। यहां वह क्षेत्र के सीनियर नेताओं, जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। और लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे।
Congress Lok Sabha Preparation
दीपक बैज अब तक लगभग 15 से अधिक जिलों का दौरा कर चुके हैं। न्याय यात्रा होने की वजह से लगभग 15 दिनों बाद फिर से प्रदेश में दौरे का कार्यक्रम शुरू कर रहे है।
जिसमे वे सभी जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे। और चुनाव रडनीति का जायजा लेंगे। ताकि इस लोकसभा चुनाव में बेहतर तरीके से काम किया जा सके।
Congress Lok Sabha Preparation
एकजुटता का दिया सन्देश
PCC Chief ने लगातार हो रहे बैठक में सबको एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया है। चुनाव तक पार्टी में किसी भी तरह से गुटबाज़ी, आपसी कलह या आपसी विवादों से बचने को कहा है।
राहुल गाँधी की न्याय यात्रा से पहले ही बैज प्रदेश में जिलों का दौरा कर रहे है। इस दौरान उन्होंने सारंगढ़, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ति, बिलासपुर, मुंगेली, नारायणपुर, कोंडागांव, समेत कई जिलों की यात्रा की।
Congress Lok Sabha Preparation
फिर राहुल की यात्रा में शामिल होने के कारण कुछ दिनों तक जिलों में दौरा नहीं कर पाए थे। अभी जिलेवार बैठकों की रिपोर्ट और समीक्षा को लेकर PCC Chief की हाई कमान से चर्चा हो सकती है।