Chhattisgarh monsoon update
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं। सोमवार से ही छत्तीसगढ़ में तेज बारिश हो रही हैं। जिससे अधिकतर जगहों में पानी भर गया हैं। बस्तर और सुकमा के कई स्कूलों में भारी बारिश के कारण छुट्टी घोषित कर दी गई हैं।बता दें कि, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई हैं।
भारी बारिश के कारण कई जिले प्रभावित
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। कई जिलों में भारी बारिश के कारण रायपुर की सड़कों पर पानी भर गया है और कई घरों में भी पानी घुस गया है। इस बारिश के चलते सड़कें उखड़ गई हैं और सुकमा जिले के चिंतलनार में कई कच्चे मकान ढह गए हैं। सुकमा की सड़कों की स्थिति भी खराब हो गई है, और जिले के पुल-पुलिया पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। वही धमतरी के मुरूम सिल्ली डेम पूरी तरह से भर जाने के कारण 3 गेट को खोल दिया गया हैं।
बता दें कि, 8 दिसंबर को बलौदाबाजार में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई थी और 3 लोग घायल हो गए। इसी दिन राजधानी रायपुर में आकाशीय बिजली के चलते एक भाई और बहन की भी मौत हो गई थी।
Chhattisgarh monsoon update
इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने, रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, रायगढ़ सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा मुंगेली, कांकेर, कबीरधाम, जशपुर और बलरामपुर में भारी से अति भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया हैं।