spot_img
Tuesday, October 14, 2025

ASI Commits Suicide : दुखद खबर…! अब ASI ने खुदकुशी कर दी जान…सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर लगाए आरोप

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। ASI Commits Suicide : हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर...

Latest Posts

Digi Yatra in Raipur : राजधानी रायपुर एयरपोर्ट को मिली ‘डिजीयात्रा’ की सुविधा, यात्रियों का चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास, जानिए इसके फायदे

Digi Yatra in Raipur

रायपुर। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए डिजी यात्रा सुविधा का आरंभ किया है। इस पहल के अंतर्गत, फेस बायोमेट्रिक्स का उपयोग कर यात्रियों की पहचान, यात्रा और अन्य जानकारी का सत्यापन किया जाएगा, जिससे हवाई यात्रा को पेपरलेस और अधिक सुविधाजनक बनाया जायेगा।

जिसमे अब बोर्डिंग और सिक्योरिटी चेकिंग में लगभग 1 से डेढ़ घंटे लगने वाले समय की बचत हो होगी। रायपुर एयरपोर्ट समेत भारतीय विमान प्राधिकरण के 9 हवाई अड्डों पर शुक्रवार 6 सितंबर को डीजी यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।

Digi Yatra in Raipur

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किन्जरापु राममोहन नायडू विशाखापट्टनम हवाई अड्डे पर डिजी यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वहीं जबकि अन्य 8 हवाई अड्डों भुवनेश्वर , कोयंबटूर, डेबोलीम , इंदौर , बागडोगरा , रांची , पटना , रायपुर पर इसका शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया जाएगा।

बता दें कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में डिजी यात्रा सुविधा का ट्रायल 25.06.2024 की किया गया था। वर्तमान में लगभग 10-13 प्रतिशत यात्री इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

  • डिजी यात्रा की प्रक्रिया के दो भागों में बांटी गयी है :-

1. ऐप के माध्यम से एक बार नामांकन।

2. अपनी यात्रा से पहले क्रेडेंशियल साझा करना।

Digi Yatra in Raipur

क्या है डिजीयात्रा ?
डिजीयात्रा एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो हवाई यात्रा के दौरान बोर्डिंग प्रक्रिया को काफी तेज और ज्यादा सहज बना देगी। इसमे आपका चेहरा ही आपकी पहचान होगा, जो डॉक्यूमेंट जैसे आईडी प्रूफ, वैक्सीन प्रूफ और बोर्डिंग पास के रूप में भी काम करेगा।

कब लान्च हुआ ऐप?
भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 1 दिसंबर को Digiyatra की शुरूआत की। इस ऐप की मदद से यात्रियों को किसी बोर्डिंग पास के बिना केवल फेस रिकग्निशन से एयरपोर्ट पर एंट्री की अनुमति दी जाएगी। वही डिजी यात्रा प्रोजेक्ट का उद्देश्य हवाई यात्रियों को परेशानी मुक्त, सहज और स्वास्थ्य-जोखिम-मुक्त यात्रा करने देना है।

कैसे काम करता है Digi Yatra ऐप?
डिजी यात्रा ऐप हवाई यात्रा करने वालो यात्रियों की पहचान को वेरिफाई करने के लिए एक फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) का उपयोग करता है, जो उनके बोर्डिंग पास से जुड़ा होगा। इस प्रकार, हवाई अड्डे में प्रवेश करने, पूर्व-सुरक्षा जांच को खत्म करने और बोर्डिंग गेट्स तक पहुंचने में कम समय लगता है।

Digi Yatra in Raipur

डिजी यात्रा ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
यह ऐप Android और iOS फोन के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। आप iPhones के लिए ऐप स्टोर और Android डिवाइस के लिए Google Play Store से Digi Yatra ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

Digi Yatra ऐप का उपयोग
डिजी यात्रा ऐप डाउनलोड करने के बाद डिजी यात्रा आईडी जनरेट करें। जिसमे आप को अपना आप नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, और पहचान प्रमाण विवरण (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मतदाता आईडी) जैसी जानकारी देनी होती है। वहीं अगर आपने आधार-आधारित वेरिफिकेशन का विकल्प चुना है, तो आपकी पहचान को ऑनलाइन वेरिफाई किया जाएगा। डिजी यात्रा आईडी जनरेट होने के बाद इसे टिकट खरीदते समय यात्री द्वारा साझा किया जाना होता है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.