Raipur CAF jawan drinking alcohol
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में शराब पीते हुए सीएएफ के एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। जवान डिवाइडर पर बैठकर शराब पी रहा है। नशे में धुत होकर वह सड़क पर सो गया। स्थानीय लोगों ने उसके हाथ-पैर पकड़कर उसे सड़क से हटाया। वीडियो आमानाका के पास पुल के नीचे का है।
बता दें कि, CAF जवान किसी बटालियन से ड्यूटी करने रायपुर शहर आया था। वीडियो में आसपास दिख रहे लोग जवान को नींद से जगाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वह नशे की हालत में लेटा हुआ है।
पुलिसकर्मियों ने जवान के चेहरे पर पानी छिड़ककर उठाया
CAF जवान सूचना की आस-पास के लोगों ने आमानाका पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जवान के चेहरे पर पानी छिड़ककर उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन जवान इतना नशे में था कि वह अपनी जगह से हिला ही नहीं।
Raipur CAF jawan drinking alcohol
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का जवान
बताया जा रहा है कि जवान की वर्दी में जो बैज दिख रहा है, उससे लग रहा है कि वह छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का जवान है। हालांकि, अभी तक जवान की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में रायपुर पुलिस का कहना है कि जवान की बटालियन का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद पूरी रिपोर्ट बटालियन कमांडर को सौंपी जाएगी।