spot_img
Sunday, June 29, 2025

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away : नहीं रहीं ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन | उम्र...

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ फेम और 'कांटा लगा गर्ल'...

Latest Posts

Murder of newborn girl by strangulation: मां ने 6 दिन की बच्ची का घोंटा गला,लाश को बैग भरकर छत में फेंका

Murder of newborn girl by strangulation

पश्चिम दिल्ली। दिल्ली राजधानी में एक नवजात बच्ची की हत्या का मामला सामने आया हैं। ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके मां ने की हैं। बच्ची की हत्या कर  लाश को छत में फेंक दिया। पूरा मामला पश्चिम दिल्ली के ख्याला इलाके की हैं।

बता दें कि, चौथी बेटी पैदा होने पर उसकी मां ने  नवजात बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस मौंके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

लापता बच्ची की मां ने आपबीती सुनाई

मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम दिल्ली के ख्याला इलाके से पुलिस को 5.30 बजे फोन पर सूचना मिलती हैं कि 6 दिन की बच्चीं गायब हो गई हैं। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने लापता बच्चीं की मां शिवानी, शहदरा निवासी से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान शिवानी ने बताया कि बीती रात उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने मायके आ गई। करीब रात के 2.30 बजे उसने बच्चीं को दूध पिलाया और बाजू में  सो गई। फिर सुबह 4.30 बजे उठकर देखा तो बच्ची गायब थी।

100 E buses in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की सड़कों पर भी अब दौड़ेंगी 100 ई-बस, 10 सितंबर को खोला जायेगा टेंडर

Murder of newborn girl by strangulation

पुलिस को लापता बच्ची के मां पर शक

मामला गंभीर होने के कारण पुलिस तत्काल बच्ची की तलाश में जुट गई। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, साथ ही आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस जब जांच में लगी हुई थी तभी बच्ची की मां ने कहा कि मुझे टांका निकलवाने के लिए अस्पताल जाना हैं। इस बात को सुनकर पुलिस को उस पर शक हुआ और शिवानी के बारे पूछताछ शुरू कर दी।

इस दौरान पुलिस ने घर की तलाशी ली और छत पर एक बैग बरामद किया, जिसके अंदर छह दिन की बच्ची का शव मिला।

Kangana Ranaut’s Emergency Movie Banned: कंगना रनौत की फिल्म Emergency में लगा बैन,कंगना बोली- जान से मारने की धमकी मिल रही

Murder of newborn girl by strangulation

बच्ची को दुध पिलाते हुए गला घोंटा

इसके बाद पुलिस ने शिवानी से कड़ाई से पूछताछ की और उसने सारा सच उगल दिया। शिवानी ने पुलिस को बताया कि पहले से उसकी 4 बच्चियां हैं जिनमें से 2 की मौत हो चुकी हैं। इस वजह से उसे समाज में कलंक का सामना करना पड़ रहा हैं। रात में जब वह बच्चीं को दूध पिला रही थी तब वह विचारों में खो गई और उसने बच्चीं का गला घोंट दिया।

आरोपी मां गिरफ्तार

इसके बाद उसने शव को बैग में रखकर बगल की छत पर फेंक दिया। जब उसे यह समझ नहीं आया कि घरवालों को इस बारे में क्या बताएगी, तो उसने कहा कि बच्ची गायब हो गई है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान की पुष्टि करने और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जाएगा।.

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.