spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bilaspur-Itwari Express : RPF की सतर्कता से 3.37 करोड़ की तस्करी नाकाम…! सोने-चांदी के ढेर से भरा था बैग

बिलासपुरर, 14 अक्टूबर। Bilaspur-Itwari Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया...

Latest Posts

doda encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़, एक जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर; स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर 

doda encounter

श्रीनगर। जम्मू-काश्मीर के डोडा में बुधवार (14 अगस्त) को भारतीय सेना के जवानों और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आर्मी जवान शहीद हो गए। न्यूज एंजेसी PTI के अनुसार हमले में 4 आंतकियों के मारे जाने की भी खबर हैं।
बता दें कि 48 राष्ट्रीय राइफल कैप्टन दीपक सिंह शहीद हैं। वह डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रहे एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे थे।

सेना के अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों का डोडा के इलाके में छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके तहत सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आंतकियों ने लगातार फायरिंग शुरू कर दी। सुबह के समय, आतंकियों ने फायरिंग करते हुए पीछे हटने की कोशिश की थी। इस दौरान सेना के जवानों ने अमेरिकी एम-4 राइफल और तीन बैग विस्फोटक सामग्री के साथ बरामद किए हैं।

30 दिनों में यह दूसरा आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पिछले 30 दिनों में यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 15 जुलाई डेसा वन क्षेत्र में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में सेना के एक कैप्टन सहित 4 जवान शहीद हो गए थे और एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई थी। इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

दिल्ली में रक्षा मंत्री ने मीटिंग बुलाई
जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के देखते हुए दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बैठक बुलाई। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुए। बता दें कि इन दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट
15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू में 3000 से अधिक सेना के जवान और 2000 BSF के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, आतंकवाद से निपटने के लिए असम राइफल्स के करीब 1500-2000 जवान भी तैनात किए जा रहे हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.