spot_img
Thursday, July 31, 2025

Latest Posts

Congress Meeting : AICC मुख्यालय में कांग्रेस की बड़ी बैठक, राहुल गाँधी समेत कई नेता हुए शामिल, विभागों में बड़े बदलाव होने की संभावनाएं

Congress Meeting

नई दिल्ली। दिल्ली में AICC मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की बड़ी बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मल्लिकार्जुन खरगे ने की। इस बैठक में नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव जयराम रमेश तथा कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

READ MORE – Balodabazar News : बलौदाबाजार जिले में सड़क किनारे मरी पड़ी मिलीं 23 गायें, क्षेत्र में मचा हड़कंप

Congress Meeting

आप को बता दें कि महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। वही जम्मू-कश्मीर में भी इस साल विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है। मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, भूपेश बघेल, अजॉय कुमार, दीपक बैज, उदय भान, अजय माकन, अधिरंजन चौधरी, दीपा दास मुंशी, अजय राय, कुमारी शैलजा, गोविंद सिंह डोटासरा, वाईएस शर्मिला मुनियप्पा, सचिन पायलट, गुलाम अहमद मीर, डीके शिवकुमार, जीतू पटवारी, अखिलेश प्रसाद सिंह और राजीव शुक्ला समेत कई नेता शामिल रहे।

बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। आगामी चुनाव के तैयारी के साथ-साथ जातिगत जनगणना की मांग को लेकर भी इस अहम बैठक में चर्चा की गई। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण के फैसले पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही राहुल गांधी पार्टी नेताओं से सुझाव और राज्यों में पार्टी के बारे में फीडबैक भी लिया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.